लोनी उप जिला अधिकारी महोदय राशन की दुकान पर कालाबाजारी रोकनेके लिए नही हुई कोई कार्यवाही


दुकानदार से पीड़ित महिला राजेश एवं उसके बच्चों का फोटो


गाजियाबाद  : लोनी उप जिला अधिकारी महोदय राशन की दुकान पर कालाबाजारी रोकनेके लिए नही हुई कोई कार्यवाही


आम जनता का 21 दिनो तक लॉक डाउन में रहना कहीं ना कहीं कोरोना वायरस की लड़ाई के लिए अवश्य जीत साबित होगी लेकिन लोनी के राम विहार क्षेत्र में दुकानदारो ने कालाबाजारी शुरू कर दी है। आटे का कट्टा 2 दिन पहले ₹ 250 का था जो आज ₹300 का राशन दुकानदार द्वारा बेचा जा रहा है यह प्रकरण उप जिलाधिकारी मामला संज्ञान में है रामविहार कालोनी  की  विधवा महिला राजेश कुमारी जो की लोनी रूपनगर  इंडस्ट्री एरिया  मे रूपये  4500 हजार प्रति महीना की नौकरी करती है घर में तीन छोटी छोटी बच्चिया है जिन्हें घर पर छोड़ कर नौकरी करने जाती थी  कारोना वायरस के जलते घर पर बैठी हुई है और आर्थिक स्थिति का सामना कर रही है राशन दुकानदार ने 10 किलो के आटे का कट्टा लेने गई तो उस गरीब विधवा महिला को दुकानदार ने 350 रूपये का दिया यह वही दुकान है जिसकी कल शाम फोन करके लोनी उपजिलाअधिकारी सुचना दे दी गई थी लेकिन उप जिलाधिकारी के द्वारा अब तक कोई कदम नहीं उठाए गए इस कालाबाजारी  दुकानदार के खिलाफ सख्त से सख्त कठोर कार्रवाई की जाए आप अंदाजा नहीं लगा सकते की यह विधवा महिला किस आर्थिक स्थिति का सामना कर रही है और काफी दुकानदार दुगने दामो पर समान बेच रहे हैं अब देखना यह है कि लोनी के उप जिला अधिकारी इसमे क्या कार्रवाई करते हैं












कोरोना से बचने के उपाय


2 days ago • आचार्या विमलेश बंसल आर्या



 फ्यूचर  लाइन टाईम्स मे देखें शाम 4 :30 बजे की बड़ी ख़बरें...................


2 days ago • मनोज तोमर ब्यूरो चीफ



राजस्थान के भीलवाड़ा व केरल में कोरोना तीसरे स्टेज में पहुंच चुका है ! ये स्टेज क्या होती हैं ?


2 days ago • मनोज तोमर ब्यूरो चीफ



नरेंद्र मोदी के आदेश अनुसार सभी लोगों ने तालियां बजाई और तबले शंख बजाएं


3 days ago • सोनू चौधरी संवाददाता लिंक रोड





Popular posts
CAA: घंटाघर में चल रहे प्रदर्शन में भागीदारी करने पर सैकड़ों अज्ञात व नामजद लोगों पर केस दर्ज
दादरी विधायक तेजपाल नागर ने मुख्यमंत्री राहत कोष मे किया आर्थिक सहयोग
लोनी एसडीएम ने कालाबाजारी के खिलाफ नहीं की कोई कार्रवाई
देश मे महामारी घोषित किया कोरोना वायरस से निपटने के लिए अत्यंत संसाधनों की आवश्यकता है जिसकी पूर्ति के लिए दादरी विधायक तेजपाल नागर ने मुख्यमंत्री राहत कोष में ₹ 11 लाख देकर मानवता का परिचय दिया है कोरोना वायरस जिस तेजी से बढ़ रहा है उसका अनुमान लगाना मुश्किल है डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट के अनुसार पूरे विश्व में एक लाख लोग कोरोना से 67 दिन में संक्रमित पाए गए वहीं पर 11 दिन में 2 लाख कोरोना सेे संक्रमिततो की संख्या बढ़ गई और 4 दिन बाद एक लाख की और वृद्धि हुई हम अनुमान लगा सकते हैं अगर हमारे देश में यह फैलता है तो आने वाला समय बहुत ही भयानक होगा जिसका इलाज केवल और केवल घर पर ही रुकना होगा अतः कोरोना की रोकथाम के लिए हमें 21 दिन तक लॉकडाउन मैं पूरा सहयोग करना होगा